स्वतंत्रता दिवस ((Independence Day) पर लाल किले (red fort) की प्राचीर से पीएम मोदी (PM Modi) ने भाषण (Independence Day speech) दिया। अब पीएम (pm modi) के भाषण (Independence Day speech) को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। वहीं केंद्रीय मंत्री (Union Minister) चिराग पासवान (Chirag Paswan) और उनकी पार्टी की सांसद (LJP MP) शांभवी चौधरी (Shambhavi Choudhary) का भी बयान आया है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी और प्रधानमंत्री मोदी के लाल किले से दिए गए आत्मविश्वास भरे संबोधन की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी ने आज लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम आत्मविश्वास से भरा संबोधन दिया, उससे देश के हर नागरिक में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। वहीं एलजेपी (रामविलास) (LJP (Ramvilas) सांसद शांभवी चौधरी (Shambhavi Choudhary) ने कहा कि "आज लाल किले (red fort)से हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने जिस तरह से विकसित भारत और अखंड भारत का संदेश दिया है, उसे सभी देशवासियों को बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत है। ऑपरेशन सिंदूर (operation sindoor) के माध्यम से भारत अपनी पहचान स्थापित कर रहा है, जिस पर चर्चा की गई।
#IndependenceDay #ChiragPaswan #PMModi #ShambhaviChoudhary #IndependenceDay2025 #79thIndependenceDay #IndianArmedForces #सवतंत्रतादिवस #लालकिला #BreakingNews #India #ModiSpeech #AatmanirbharBharat
~HT.410~CO.360~ED.108~GR.122~